घायल सिपाही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में दो भाइयों के झगड़े की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के सिपाही पर हमला कर दिया गया। समझाने के दौरान छोटे भाई ने सिपाही के पेट में चाकू घोंप दिया। साथी पुलिसकर्मी घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। सूचना मिलने पर एएसपी, सीओ सिटी समेत अफसर भी वहां पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बरेली रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव नावकूड़ की है। गांव निवासी शेर सिंह ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे डायल 112 पर फोन कर झगड़े की सूचना दी थी। इस पर पीआरवी 5920 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जानकारी जुटाने के बाद दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी अमन आक्रोशित होने लगा। उसने सिपाही राशिद के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह घायल हो गया। साथी पुलिसकर्मी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा।
घायल सिपाही बरेली रेफर
एएसपी विक्रम दहिया ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल का हाल जाना। सूचना के बाद सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सकों के साथ घायल का हाल देखकर जरूरी उपचार शुरू कराया। हालांकि प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने घायल सिपाही को बरेली रेफर कर दिया।
सीओ दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। घायल सिपाही को हायर सेंटर ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।