सीआईएसएफ में सृजित होंगे नए पद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में नए पद सृजित होने का राह प्रशस्त हो गई है। सिपाही से लेकर डीआईजी तक के रैंक में पदोन्नति मिलेगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए नई भर्ती की राह भी प्रशस्त होगी। सिपाही के पदों पर नई भर्ती की संभावना बढ़ गई है। संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को मिलने के बाद बल की नफरी में इजाफा किया जा सकता है। फिलहाल सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के तहत मगध और आम्रपाली कोल फील्ड (झारखंड) में सीआईएसएफ की सिक्योरिटी विंग को मजबूत किया जाएगा। वहां पर सिपाही से डीआईजी तक के कई 1676 नए पदों का सृजन होगा। इस बाबत सीजीओ कॉम्प्लैक्स स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय द्वारा 20 अगस्त को आदेश जारी किया गया है।
CISF की तरफ से शुरू की गई प्रक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद सीआईएसएफ द्वारा नए पदों के सृजन की प्रक्रिया शुरू की गई है। दो वर्ष पहले एमएचए ने सीसीएल मगध और आम्रपाली कोल फील्ड में सीआईएसएफ की नियमित तैनाती के लिए नए पदों के सृजन को अपनी सहमति दी थी। उसके बाद सिक्योरिटी डिपोजिट राशि संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 1676 नए पदों के सृजन को फाइनल मंजूरी प्रदान की गई है।
ये नए पदों पर निकलेगी भर्तियां
नए पदों में डीआईजी का एक पद, कमांडेंट का एक पद, डिप्टी कमांडेंट के तीन पद, सहायक कमांडेंट के पांच पद ‘एग्जीक्यूटिव’ और सहायक कमांडेंट ‘जूनियर अकाउंट अफसर’ के दो पद शामिल हैं। इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव के 3, इंस्पेक्टर मिनिस्ट्रियल के 3 व स्टेनो का एक पद शामिल है। इनके अलावा एसआई एग्जीक्यूटिव के 63 पद सृजित होंगे। एसआई मिनिस्ट्रियल के चार, एसआई स्टेनो का एक और एएसआई एग्जीक्यूटिव के 77 पद रहेंगे। सीआईएसएफ में एएसआई मिनिस्ट्रियल के पांच व एएसआई स्टेनो के तीन पद होंगे।