गांव कपसिया के रजबहे में निकला मगरमच्छ
– फोटो : ग्रामीण
विस्तार
सिकंदराराऊ के गांव कपसिया में तालाब के बाद अब रजबहे में भी एक मगरमच्छ देखा गया है, जिससे ग्रामीणों की दहशत बढ़ गई है। यह मगरमच्छ रजबहे की पटरियों पर धड़ल्ले से घूम रहा है। ग्रामीण इसकी वीडियो भी बना रहे हैं।
गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व गांव के तालाब में छह फुट का मगरमच्छ देखा गया। इसने कई कुत्ते, बकरी और बगुलों को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान और वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़वाने के लिए तालाब को खाली कराने के प्रयास किए। करीब आठ दिन तक पंपसेट चलाकर तालाब का पानी निकलवाया गया, लेकिन बारिश के बाद तालाब फिर भर गया, जिससे मगरमच्छ को निकालने के प्रयास नाकाफी साबित हुए।
इस बीच गांव के बाहर से निकलने वाले रजबहे में एक और मगरमच्छ दिखाई दे गया। ग्रामीणों को डर इस बात का है कि वह रजबहे की पटरी पर बकरियों को चराते हैं और वहीं यह मगरमच्छ भी घूमता है।
अब मगरमच्छ तालाब से निकलकर रजबहे की ओर चला गया है। हमने इसकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है, जो दिन के साथ रात में भी मगरमच्छ की तलाश कर रही हैं।-दिलीप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ।