सीतापुर में मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले। फायरिंग कर दहशत फैलाई। घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए।
{“_id”:”67398ee791395936f0064808″,”slug”:”two-sides-clashed-with-sticks-and-bullets-spreading-panic-in-sitapur-dozen-injured-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sitapur News: मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे… फायरिंग कर फैलाई दहशत; एक दर्जन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान।
– फोटो : संवाद
यूपी के सीतापुर में शनिवार रात जमकर फायरिंग हुई। मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद होने लगा। दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसके साथ ही जमकर लाठियां चलीं। इस घटना में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पुरुष और महिलाएं शामिल हैं।
घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पांच लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
{"_id":"673996f5d1b5c56e4a0f971e","slug":"amit-shah-cancels-election-rallies-in-maharashtra-returns-to-delhi-as-situation-in-manipur-remains-volatile-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: मणिपुर में तनाव के बीच शाह की चुनावी रैलियां रद्द; CRPF महानिदेशक करेंगे हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} मणिपुर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio