नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनकी दमदार एक्टिंग के लोग आज भी कायल हैं. 81 साल की उम्र में भी बिग बी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर देते हैं. अमिताभ बच्चन के करियर के लिए साल 1973 में रिलीज हुई ‘जंजीर’ गेम चेंजर साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हैरानी की बात है कि ‘जंजीर’ को उस दौर के कई टॉप स्टार्स ने रिजेक्ट किया था. यहां तक कि हीरोइनें भी फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं थीं.
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट ‘जंजीर’ की कहानी सलीम-जावेद (सलीम खान-जावेद अख्तर) की जोड़ी ने लिखी थी. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर दोनों राइटर्स के करियर पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘यंग एंग्री मेन’ रिलीज हुई है, जिसमें सलीम-जावेद ने अपनी फिल्म ‘जंजीर’ से जुड़े कई खुलासे किए.
फिल्म इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर बनी ‘जंजीर’
फराह खान के साथ बातचीत के दौरान सलीम खान ने कहा, ‘जंजीर एक गेम चेंजर फिल्म है. उससे पहले फिल्मों में गाने और कॉमेडी होती थी. इसलिए लोगों को शुरू में समझ नहीं आया कि हम अपनी फिल्मों के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उनमें कोई गाना नहीं था, न ही कॉमेडी थी. एक प्रोड्यूसर को कहानी सुनाई तो उसने हमसे कहा कि उनके ढाई घंटे बर्बाद हो गए.’
(साल 1973 में रिलीज हुई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर.)
सबसे रिजेक्ट हुई फिल्में बनीं सुपरहिट
जब फराह खान ने पूछा कि जंजीर फिल्म कितनी बार रिजेक्ट हुई थी? इसके जवाब में सलीम खान ने कहा- कई बार. फिर जावेद अख्तर बोले- ‘कमाल ये है कि हमारी वो ही फिल्में सुपरहिट हुई हैं, जो सबसे ज्यादा रिजेक्ट हुई हैं.’
‘जंजीर’ के लिए नहीं मिल रही थी हीरोइन
इसके बाद सलीम खान ने कहा, ‘दिलीप साहब (दिलीप कुमार), धर्मेंद्र, राजकुमार, सभी ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. हमें कोई हीरो नहीं मिल रहा था. यहां तक कि हीरोइनें भी फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं.’ जावेद अख्तर ने आगे बताया, ‘जब हमने अमिताभ बच्चन को साइन किया तो हमें हीरोइन नहीं मिल रही थी. पहले हीरो नहीं मिल रहा था और अमिताभ के बाद हीरोइन नहीं मिल रही थी. कोई भी हीरोइन हमारी फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी.’
पीक पर था राजेश खन्ना का करियर
जावेद अख्तर ने बताया, ‘जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो बिल्कुल भी हैरानी नहीं होती है कि क्यों हमारी फिल्म रिजेक्ट हो रही थी. वो राजेश खन्ना का पीक पीरियड था. लक्ष्मीकांत और आरडी बर्मन का म्यूजिक सुपरहिट था. इस दौर में 2 आदमी ऐसी स्क्रिप्ट लेकर घूम रहे थे, जिसमें हीरो न गाना गाता है. न रोमांस करता है, न मुस्कुराता है, न कॉमेडी करता है, उस दौर में. तो उसमें कोई क्यों काम करेगा? मगर सुपर-डुपरहिट वो ही फिल्म होगी, जो करेंट ट्रेंड्स से बाहर की होगी.’ सबसे आखिर में जया बच्चन ने ‘जंजीर’ में काम करने के लिए हामी भरी थी.
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर छा गए थे. फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये ताबड़तोड़ बिजनेस किया. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. अब रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. ये मूवी इसी साल 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood film, Entertainment news., Javed akhtar, Salim Khan
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 20:26 IST