KK Pathak : बिहार के सबसे विवादित आईएएस अधिकारी केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते शिक्षकों को एक मिनट की देरी पर वेतन काटने जैसे प्रावधान लाए थे और जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के डीएम के अधिकार को गैरकानूनी घोषित किया था।
विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी और शिक्षा विभाग का पत्र
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से केके पाठक की विदाई के पहले ही उनके आदेशों की जैसी-तैसी शुरू हो गई थी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे आकर राज्य के सबसे विवादित आईएएस अधिकारी के आदेश को पलटते हुए मुख्य सचिव के जरिए आदेश जारी कराना पड़ा था। अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षकों की दुश्वारियों और एक शिक्षक की डूबकर मौत के बाद शिक्षा विभाग के सचिव ने दो ऐसे पत्र जारी किए हैं, जिससे केके पाठक के एक आदेश और एक जिद की धज्जियां उड़ गई हैं। आदेश बाढ़ प्रभावित इलाकों में शिक्षकों को एक घंटे देर से पहुंचने को देरी में नहीं नोटिस करने को लेकर है। इसके साथ ही डीएम के अधिकार पर सवाल उठाने वाली बात खत्म करते हुए शिक्षा विभाग के सचिव ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए उन्हें फैसला लेने का प्राधिकारी बनाया है। सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में छात्र, शिक्षक और स्कूलों के शिक्षकेतर कर्मियों के लिए ससमय नाव परिचालन और नावों पर लाइफ जैकेट पहनाए जाने को लेकर आदेश जारी किया है।