मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अन्तर्गत रूपया एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने उत्तर प्रदेश जल निगम के द्वारा कराए जा रहें जलापूर्ति शेष कनेक्शन प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के द्वारा कराए जा रहे पुलिस लाइन मीरजापुर में 100 पुरूष कर्मियो हेतु हास्टल/बैरक निर्माण कार्य प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था को प्रतिकूल प्रविष्टि देने जारी का करने का निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को फालोअप करने का निर्देश दिया। जनपद मीरजापुर में पुलिस लाइन में ट्राजिस्ट हास्टल जी-8 निर्माण कार्य में प्रगति खराब होने पर कार्यदायी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल इकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य जनपद मीरजापुर में विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के गलियों के फसाड ट्रीटमेंट के निर्माण कार्य प्रगति खराब पाए जाने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को फालोअप करने का निर्देश दिया। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य मेडिकल कालेज मीरजापुर में मल्टी पर्पज हाल व अन्य कार्यो में प्रगति खराब होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया एवं मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा करें। उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा कराए जा रहे 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय व मेडिकल कालेज मीरजापुर में परिसर के बाउड्रीवाल फिनिशिंग एवं सी0सी0 रोड निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अतिपछिड़ा नक्शल प्रभावित क्षेत्र जनपद मीरजापुर के मड़िहान तहसील में 100 छात्र क्षमता के बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया एवं उप निदेशक समाज कल्याण को समय-समय पर निरीक्षण करें। विन्ध्याचल के दीवान घाट पर शौचालय एवं सांस्कृतिक संध्या आरती मंच का निर्माण कार्य की प्रगति के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा बताया गया कि कार्य अभी प्रारम्भ नही किया गया है जिस मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य प्रारम्भ कराते हुये समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मड़िहान में एकेडमिक ब्लाक के भवन का निर्माण में प्रगति खराब होने पर अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को निदेशित किया कि फालोअप करें तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया 15 दिनों के अन्दर प्रगति से अवगत कराएं। मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी कार्यदायी संस्था सही कार्य नही कर रहे है उन पर ब्लैक लिस्टेड करते हुये एफ0आई0आर0 कराए जाए। जनपद मीरजापुर में 50 शैय्यायुक्त बहुखण्डीय चिकित्सालय निर्माण में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है धनराशि होने के उपरान्त भी कार्य पूर्ण न कराए जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उपनिबंनध चुनार के कार्यालय निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि कार्य अभी प्रारम्भ नही कराया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास से स्पष्टीकरण की मांग की करते हुये कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। मीरजापुर के सीएचसी चुनार में 50 शैय्या फील्ड अस्पताल में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया कि 15 दिनों कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। क्रीड़ा अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। विन्ध्याचल मण्डल जनपद मीरजापुर खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला तथा मण्डलीय कार्यालय निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण करा लिया गया है, विद्युत कनेक्शन शेष है मण्डलायुक्त ने कहा कि एक माह अन्दर समस्त कार्य पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर किया जाए। जनपद सोनभद्र व भदोही में कार्यदायी संस्था के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुये कार्य गुणवत्ता ढंग कराते हुये सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही डाॅ शिवाकान्त द्विवेदी, सवंयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उप निदेशक बेसिक शिक्षा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।