गोरखपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व खोए/ गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल उपभोक्ता के चेहरे खुशी से खिले उठे। आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने गायब या खोए हुए मोबाइलों को सीसीटीएनएस की मदद से खोज कर मोबाइल धारकों के मोबाइल को वापस किया मोबाइल धारक अपने-अपने मोबाइल पाकर खुश हो गए। भारत सरकार द्वारा सीईआईआर पोर्टल से गुम या खोए मोबाइल टैबलेट गोरखपुर के सीसीटीएनएस मॉनिटरिंग सेल की मदद से गोरखपुर पुलिस ने 43 लाख 44831 रुपए की 267 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गोरखपुर पुलिस अब तक पोर्टल की मदद से सीसीटीएनएस मॉनिटरिंग सेल 547 एंड्राइड मोबाइल लगभग 93 लाख रुपए की बरामद कर चुकी है।
आज 267 बरामद मोबाइल में से सबसे अधिक कैंट पुलिस ने 57 मोबाइल, शाहपुर 38 मोबाइल, बड़हलगंज 19 मोबाइल पिपराइच 17 खोराबार 16 एम्स 15 रामगढ़ ताल 15 गगहा 13 गोरखनाथ 13 सहित कुल 267 मोबाइल बरामद किए गए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि सीईआईआर पोर्टल की मदद से गोरखपुर की सीसीटीएनएस मॉनिटरिंग सेल की टीम ने अब तक 547 मोबाइल लगभग 93 लाख रुपए का बरामद कर चुकी है प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सीसीटीएनएस प्रभारी अजीत सिंह सहित अन्य थानों के सीसीटीएनएस कर्मचारी मौजूद रहे।