खेल के माध्यम से हमें अपनी और अपने कंपनी के नाम को शीर्ष स्थान पर ले जाने का प्रयास होना चाहिए –क्षेत्रीय महाप्रबंधक,खड़िया क्षेत्र।
सोनभद्र। खड़िया क्षेत्र एनसीएल की मेजबानी में “एनसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2023-24” का आयोजन किया गया। जिसमें टीम चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में निगाही क्षेत्र ने जयंत क्षेत्र की टीम को महज 1.5 अंक से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में निगाही क्षेत्र के अंकित गुप्ता विजेता व शैलेन्द्र विश्वकर्मा उप विजेता रहे। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, खड़िया क्षेत्र रहे। खिलाडियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, पूरी टीम कोल इंडिया को मिलकर अपनी क्षेत्रीय कंपनी को मजबूत बनाने में सक्षम है। उन्होंने कंपनी से युवा पीढ़ी के खिलाडियों को बढ़ावा देने पर बल दिया। साथ ही टीम निगाही को प्रतियोगिताओ में विजेता घोषित होने पर विशेष बधाई दी।
तीन दिवसीय “एनसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2023-24” में एनसीएल के सभी परियोजना से लगभग कुल 78 खिलाडियों ने हिस्सेदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम में एनसीएल के जेसीसी सदस्य एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, खड़िया क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, खड़िया क्षेत्र के जेसीसी सदस्य, श्रमिक संघ के पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण परियोजना अधिकारी ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री ए.के टोप्पो ने किया। कार्यक्रम में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एवं खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजकुमार, प्रबन्धक (कार्मिक/प्रशासन) द्वारा किया गया।