आरोपी युवक वशिष्ठ
– फोटो : amar ujala
विस्तार
तीन दिन के भीतर दूसरी बार पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा है। बायोमेट्रिक मशीन में पूर्व में परीक्षा देने की पुष्टि होने का पता चलने पर केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। कुशीनगर निवासी आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के मुख्य कैंपस में बने परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों की जांच चल रही थी। कुशीनगर का रहने वाले वशिष्ठ के आधारकार्ड के सत्यापन में गड़बड़ी की आशंका हुई तो उसका बायोमेट्रिक कराया गया, जिसमें उसकी पहचान तो सही निकली और उसे परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई। कुछ ही देर में बायोमेट्रिक जांच में जब ये पता चला कि वह पूर्व में परीक्षा दे चुका है तो इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई। करीब आधे घंटे बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उसे परीक्षा केंद्र से हिरासत में ले लिया।
वायरलेस पर मैसेज जारी किया और पुलिस भर्ती बोर्ड को इसकी जानकारी दी गई। केंद्र व्यवस्थापक उमेश चंद्र महेश्वरी ने बताया कि कुशीनगर के वशिष्ठ कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वह तीन दिन के भीतर दूसरी बार पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहा था। आगे की जांच पुलिस करेगी।
सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए वशिष्ठ कुमार को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 23 अगस्त को वह बलिया में भी पुलिस भर्ती की परीक्षा दे चुका है। रविवार को फर्जी दस्तावेज लगाकर दोबारा परीक्षा देर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि गलत अभिलेख लगाकर एक युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।