नई दिल्ली: कहते हैं कि प्रेम में पड़ी स्त्री का दिल सागर की तरह गहरा होता है, जहां हलचल तो बहुत होती है, मगर वह नजर नहीं आती. गाने में सुहागरात की सेज पर बैठी पूजा गाना गाते हुए प्रेमी को याद कर रही है और बगल में बैठा पति उससे प्यार जता रहा है. सुहागरात पर फिल्माया यह नायाब गाना लता मंगेशकर ने गाया था और इसके बोल साहिर लुधियानवी ने लिखे थे. सुहागरात को बयां करने के लिए गाने में एक भी अश्लील शब्द इस्तेमाल नहीं हुआ है. यही वजह है कि लोग इसे सबके सामने गुनगुनाने से शर्माते नहीं हैं.
हम साल 1976 में आई फिल्म ‘कभी कभी’ के कालजयी गाने ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ की बात कर रहे हैं, जिसे लता मंगेशकर और मुकेश कुमार ने इसे बड़ी खूबसूरती से गाया था. साहिर लुधियानवी के बोल और खय्याम के संगीत ने इसे अमर बना दिया है. गाना सुहागरात की सेज पर बैठे पूजा (राखी गुलजार) और विजय (शशि कपूर) पर फिल्माया गया है. राखी गुलजार अपने अभिनय से गाने में बयां हुई प्रेम की गहराई को सच के करीब ले आई थीं, जो बेड पर बैठी अपने प्रेमी अमित (अमिताभ बच्चन) को याद करके इमोशनल हो रही है.
गाने की तरह फिल्म ‘कभी कभी’ भी बेहद खूबसूरत है, जो कवि अमित और खूबसूरत पूजा की लव स्टोरी है. वे साथ में भविष्य गुजारने के सपने संजोते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें किसी दूसरी राह पर ले जाती है. पूजा अपने परिवार की इच्छा के आगे झुक जाती है और विजय (शशि कपूर) से शादी कर लेती है. अमित कविता लिखना छोड़ देता है और पूजा को भुलाने की असफल कोशिश करता है. वह अंजलि (वहीदा रहमान) से शादी कर लेता है, लेकिन क्या अमित और पूजा की जिंदगी पिक्चर परफैक्ट थी?
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:22 IST