सिंगरौली/सोनभद्र। थाना विंधयनगर परिक्षेत्र में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा 25 अगस्त 2024 को वरिष्ठ प्रबंधक (ओ एंड एम-सिविल) श्रीमती मालविका अवस्थी के नेतृत्व में 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक आकर्षक कहानी सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक ऊर्जावान समूह नृत्य सत्र के साथ हुई, जिससे वातावरण उत्साहित बच्चों की हर्षित हँसी से भर गया। इसके बाद श्रीमती अवस्थी ने अपने युवा दर्शकों को राक्षस भस्मासुर की एक पौराणिक कहानी सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं उन्हें प्राचीन काल में ले जाकर उनकी कल्पनाओं को जगाया।
लालच और संतुष्टि के बारे में मूल्यवान सबक सिखाते हुए एक पंचतंत्र की कहानी भी सुनाई। सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से नैतिकता को आत्मसात किया, उनकी जिज्ञासा और सहानुभूति स्पष्ट थी। साथ ही उन्हें एक हास्य कहानी सुनाई गई, जिससे कमरा हंसी से गूंज उठा। सत्र का समापन नृत्य के साथ हुआ, जिससे बच्चे रोमांचित और प्रेरित हुए।
इस सत्र का आयोजन श्री वेद प्रकाश, महासचिव, विंध्य क्लब और श्री प्रियांक जैन, प्रबंधक (सी एंड आई) द्वारा किया गया। इसने न केवल मनोरंजन किया बल्कि आवश्यक जीवन कौशल को भी बढ़ावा दिया, जिससे बच्चों के सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक विकास के लिए एक मजबूत नींव तैयार हुई।