बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आये दिन जानवर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। कोलया परिवहन में लगे टीपर ज़्यदा ट्रिप लगाने को लेकर चालकों में तेजी रहता है। घायल मूकबधिर जानवर सड़क पर पड़े रहते है। लोगों ने जानवरों की सुरक्षा हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बता दे कि वर्षा से पीड़ित जानवर साफ एवं सुरक्षित महसूस कर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बैठ जाते है जिसके कारण आये दिन ये जानवर वाहन के चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है। लोगों का कहना है कि वाहन चालक ट्रिप बढ़ाने के लिए स्पीड में चलते है। जिसका खामियाजा दुर्घटना के रूप मे सबसे ज्यादा जानवरो को उठाना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि गाय जबतक दूध देती है मालिक उसका परवरिश करता है फिर बाद में उसे लावारिश छोड़ देते है ऐसे लोगो को चिन्हित कर के लोगो ने कार्यवाही की मांग की है। यदि इन सभी जानवरों के गले मे रेडियम पट्टी बांध दिया जायेगा तो दूर से ही खड़े जानवरों के बारे मे पता चल जायेगा। लोगों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इधर उधर घुम रहे जानवरों के गले मे रेडियम पट्टी बांधने की बात कही है।