आगरा स्थित ताजमहल में जलाभिषेक की मांग के मामले में 13 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग को लेकर दाखिल प्रार्थनापत्र की प्रतिलिपि भेज दी गई थी।
ताजमहल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सावन के महीने में ताजमहल में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग करते हुए योगी यूथ ब्रिगेड ने अदालत में वाद दायर किया था। कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के लिए दाखिल प्रार्थनापत्र पर मंगलवार को लघुवाद न्यायालय में मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई।
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अपना जवाब दाखिल नहीं कर सके। अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी। प्रतिवादी के अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के अदालत से फिर समय की मांग की। कहा कि उनके पास वाद पत्र की नकल नहीं है।
वादी के अधिवक्ता ने आपत्ति जताई। कहा कि प्रतिवादी वाद को विलंबित करना चाहते हैं। इन्हें पूर्व में ही सम्मन और नोटिस के साथ वाद पत्र की नकल और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग को लेकर दाखिल प्रार्थनापत्र की प्रतिलिपि भेज दी गई थी।