पिपरी/सोनभद्र। रिहंद बांध के छ: फाटक को आज बुधवार को खोल दिये गए हैं क्योंकि बांध अपने अधिकतम जलस्तर को पार कर गया है। मंगलवार सुबह रिहंद का जलस्तर अधिकतम जलस्तर (एमडब्ल्यूएल) 867.58 फीट को पार कर गया था और सुबह आठ बजे रिहंद का जलस्तर 870. फीट के लगभग पहुँच गया था। जिसके कारण रिहंद बांध के तीन फाटक को आज बुधवार सुबह खोले गए थे, लेकिन पानी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण अब तक छ: फाटक खेल एि गए है। जिससे निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने की प्रबल संभावना है। भारी बारिश के चलते बांध में लगातार जलस्तर काफी बढ़ रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने फाटक खोलने का निर्णय लिया। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर सुरक्षित सीमा से ऊपर पहुंचने के कारण फाटक खोलना आवश्यक हो गया था।
इसके परिणामस्वरूप रिहंद नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है, जिससे सोनभद्र, मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने निचले इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। साथ ही, एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। अधिशासी अभियंता श्री सिंह ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार अगर बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहता है, तो अतिरिक्त फाटक भी खोले जा सकते हैं। रिहंद बांध के फाटक खुलने से निचले क्षेत्रों में खेती और आवासीय क्षेत्रों को नुकसान होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। ओबरा डैम में भी जलस्तर को देखते हुए तीन और फाटक खोल दिए गए। यहां पर चारों फाटक से प्रति सेकेंड 50 हजार क्यूसेक पानी रेणुका नदी के जरिए सोन नदी की ओर जाने लगा।