Greater Noida Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है. बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के बाद मार्केट बना दी गई थी. इसको लेकर पहले ही नोटिस जारी कर सभी दुकानों को खाली करा दिया गया और दुकानों को सीज कर दिया गया. आज से उस मार्केट को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई. मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम और पुलिस ने बुलडोजर चलाकर आधी बनी हुई दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
जिला प्रशासन की तरफ से शाहबेरी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. दरअसल, शाहबेरी क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा करने के बाद वहां पर पूरी मार्केट खड़ी कर दी थी. इस दौरान करीब 148 दुकानों को बनाया गया था, जिसमें से 48 दुकान अभी आधी बनी हुई है.
प्रशासन ने पहले ही कर दिया था नोटिस चस्पा
इस मामले में प्रशासन की तरफ से 98 दुकानों को नोटिस देकर पहले ही सील कर दिया गया था. प्रशासन ने नोटिस चस्पा करते हुए 28 तारीख को इन दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. उसी के तहत जिला प्रशासन का अमला शाहबेरी में पहुंचा, जहां पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे.
शत्रु संपत्ति पर बना दी गई 148 दुकानें
बुलडोजर चलाकर इस दौरान आधी बनी हुई दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि शत्रु संपत्ति पर कॉलोनाइजरों की तरफ से 148 दुकानों को बना दिया गया था. शासन के आदेश पर इन सभी दुकानों को तोड़ा जाना है और शत्रु संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जाना है. इस जमीन की कीमत करीब 26 करोड रुपए बताई जा रही है. प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई लगातार होगी. पहले आधी बनी हुई दुकानों को तोड़ा जाएगा और उसके बाद अन्य दुकानों पर यह कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में मुस्लिम और यादव अधिकारियों के तबादले के मामले पर EC से मिले रामगोपाल, कहा- अपने कुकर्मों की वजह से…