अनपरा/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णाशिला परियोजना में काम कर रही संविदा कंपनी प्रभा कांटिनीवस युटीलीटी सर्विस द्वारा मजदूरों के हो रहे शोषण के खिलाफ जिलाधिकारी को लिखा पत्र। सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान ने पीएनबी में खोले गए खातों के संचालन का जाँच करने की मांग किया है।
बता दें कि बुधवार को बबलू गुप्ता पूर्व प्रधान कोहरालिया एवं सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष ने कृष्णशीला परियोजना में सीएचपी का संचालन कर रही निविदा कंपनी प्रभा कांटिनीवस युटीलीटी सर्विस के मालिक द्वारा हाई पावर कमेटी का रेट परियोजना द्वारा लिया जा रहा है परन्तु संबिदाकर्मी को रेट नहीं दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा मजदूरों के हो रहे शोषण के जाँच हेतु जिलाध्यक्ष को पत्र में आरोप लगाया है कि काम कर रहे मजदुरो का पूरा ईपीएफ जमा नहीं किया जा रहा है। समस्त मजदूरों का सिम कार्ड एक ही दुकान से और एक ही कंपनी का लिया गया है और ए.टी.एम कार्ड, बैंक पासबुक कम्पनी का मालिक अपने पास रखता है। इससे मजदूरो को ये भी पता नही चलता है कि उनके खाते में कितना मजदूरी दिया गया है, अगर मजदूर मालिक से पुछता है तो उसे काम से बैठा दिया जाता है। उन्हे काम से हटा दिया जाता है। कुशल मजदुर की मजदूरी प्रति दिन के हिसाब से कम दिया जाता है तथा सभी मजदूरों का मजदूरी अपने व अपने कुछ सहयोगियों के खाते मे ट्रांसफर कर मजदूरों के हाथों कैश दे दिया जाता है। मजदूरो का खाता पंजाब नेशनल बैंक विंध्यनगर कालिक बैंक से मिलीभगत कर मजदूरो का मजदूरी शोषण कर रही है जो जांच का विषय है। बड़े पैमाने पर खुले आम मजदूरो का हो रहे शोषण का जाँच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।