बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना के आवासीय परिसर में स्थित निर्माणाधीन बौद्ध विहार में बौद्ध अनुयायियों द्वारा बोधिबृक्ष के साथ साथ अन्य पौधे लगाए गए। एक बृक्ष माँ के नाम सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जुड़कर फलदार वृक्ष भी लगाया गया।
बता दें कि गुरुवार को दोपहर बाद बीना आवासीय परिसर में स्थित नव निर्माधिन बौद्ध विहार मे बौद्ध अनुयायी द्वारा बोधिबृक्ष लगाया गया। साथ मे अन्य सौंदर्यकारण पौधों के साथ साथ फलदार बृक्ष लगाए गए। इस संबंध में अरविन्द कुमार ने बताया कि बोधिबृक्ष हमें ज्ञान की ओर ले जाने का संकेत देता है वही पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में सहयोग करता है।
इस दौरान दर्जनों पौधे लगाए गए। सुभाष चंद्र ने बताया कि एक बृक्ष माँ के नाम सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जुड़कर हम लोगों ने फलदार बृक्ष भी लगाये। इस अवसर पर मोती, रामडुलर, मनोज कुमार, जीतेन्द्र नाथ गौतम, विजय मांझी, भगवान दास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।