Dream Interpretation: सपने हर कोई देखता है. कुछ सपने लोगों को खुश कर देते है तो कुछ सपने चिंता में डाल देते हैं. कई बार सपना देखने के दौरान नींद उड़ जाती है और लोग डर जाते हैं. स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि कई बार जो हम देखते हैं जरुरी नहीं की वो सच हो जाए. आज हम आपको बताने जा रहे है सपने में मर्डर (Murder in Dream) होते देखने का क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं.
खुद की मौत का सपना देखना
स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के मुताबिक अगर अपने सपने में खुद को मरा हुआ देख लिया है तो इसका मतलब ये शुभ संकेत होता है मतलब की आपकी उम्र बढ़ चुकी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में जो मुसीबत आ सकती थी, वो अब टल चुकी है. आने वाले दिनों में आपको धन का लाभ होगा. आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है. सपने में खुद को सुसाइड करते देखने का मतलब उम्र का बढ़ना होता है.
सपने में परिजनों की मौत को देखना
अगर सपने (Dream) में आप अपने परिजनों में किसी सदस्य की मृत्यु को देखते है तो इसका मतलब ये उनकी उम्र में वृद्धि का शुभ संकेत है. इसके साथ ही उनके जीवन में किसी नई चीज का शुभारंभ होने वाला है. अगर वो व्यक्ति काफी दिनों से बीमार है तो कुछ ही दिनों में उसके ठीक होने की संभावना है. वही आपको आने वाले दिनों में करियर से जुड़ी कोई अच्छी सूचना मिल सकती है. साथ ही साथ आपकी इनकम में भी इजाफा हो सकता है.
सपने में जहर के सेवन से मरना
अगर आपने सपने में किसी को जहर पीकर मरते देखा तो इसका मतलब की उसकी मौत तड़पकर होगी. ऐसे में इस तरह के सपने को देखने के बाद डरे नहीं, बल्कि सुबह उठकर मंदिर जाए और शिवजी को जल चढ़ाएं.
सपने में खुद को रोता हुआ देखना
अगर आप सपने में खुद को रोता हुआ देखते हैं तो ये बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब आने वाले दिनों में आपकी कोई भी योजना पूरी हो सकती है. आपको आकस्मिक धन मिल सकता है. सपने में खुद को कब्रिस्तान (Qabristan) के बीच देखने का मतलब भी शुभ संकेत होता है.
यह भी पढ़े- Shani Margi 2024: 15 नवंबर के बाद इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, शनि करेंगे इन राशियों को मालामाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.