आशियाना में छापा मारकर बरामद किया टैंकर व पेट्रोलियम।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
तस्करी की सूचना पर आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को आशियाना और सैरपुर में छापा मारा। इस दौरान करीब 13 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और 3680 लीटर स्पिरिट के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आशंका है कि आरोपी पेट्रोल में स्पिरिट मिलाकर तस्करी करते थे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक, आशियाना के सेक्टर-ओ मानसरोवर इलाके में तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। पकड़े गए आरोपियों में आजमगढ़ के अहिरौला निवासी आदर्श सिंह व मुंशीलाल, उन्नाव के सोहरामऊ निवासी रामकुमार शर्मा, शुक्ला गंज गंगाघाट निवासी देवांश शर्मा हैं। इस दौरान आरोपियों के साथी अभिषेक यादव, मोहित यादव, विशाल यादव, अमित सिंह तथा जितेंद्र कुशवाहा भाग निकले। मौके से आठ ड्रमों में 1600 लीटर स्पिरिट तथा टैंकर व दो ड्रमों से 12000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया। दो छोटे कॉमर्शियल वाहन, टैंकर और दो पहिया वाहन भी मिला।
ये भी पढ़ें – 5 लाख मुसलमानों को जोड़ने का लक्ष्य: पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- भाजपा से नफरत करने की सोंच को बदलें मुसलमान
ये भी पढ़ें – सदस्यता अभियान के जरिए लोस चुनाव परिणाम को पलटने की तैयारी में भाजपा, ये है पूरा प्लान
सैरपुर में छिपाकर रखते थे माल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सैरपुर में उनके साथी तस्करी का माल छिपाकर रखे हैं। टीम ने सैरपुर में छापा मारा। वहां अल्लू नगर डगरिया से 11 ड्रमों में 2080 लीटर स्प्रिट व छह ड्रमों में 880 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया। कल्लू यादव को तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। हालांकि उसका दोस्त रिंकू यादव मौके से भाग निकला।