बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आये दिन जानवर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। मैदान में झाड़ी होने से सड़क पर सुरक्षित समझकर बैठे रहते है और बड़ी वाहन चालक उन्हें धक्का मारते हुए या चढ़ाते हुए घायल कर भाग जाते है जिसके कारण मुक एवं बधिर घायल जानवर सड़क पड़े रहते है। लोगों ने जानवरों की सुरक्षा हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
बता दे कि वर्षा से पीड़ित जानवर साफ एवं सुरक्षित महसूस कर मुख्य मार्ग पर बैठ जाते है जिसके कारण आये दिन जानवर वाहन के चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है। लोगों का कहना है कि वाहन चालक ट्रिप बढ़ाने के लिए स्पीड मे चलते है। जिसका खामियाजा जानवरों को दुर्घटना के रूप में उठाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि पशु स्वामी दूध निकलकर उसे लावारिश छोड़ देते है और वाहन के चपेट में आने से सड़क पर घायल अवस्था में छोड़ देते है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की है। यदि इन सभी जानवरों के गले मे रेडियम पट्टी बांध दिया जायेगा तो दूर से ही खड़े जानवरों के बारे मे पता चल जायेगा। लोगों ने साशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इधर उधर गुम रहे जानवरों के गले में रेडियम पट्टी बांधने की बात कही है।