लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का भव्य उद्घाटन आज सायं रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस अनूठे अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि अंग्रेजी भाषा पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है और यह भाषा हमें एक नई विश्व संस्कृति की ओर ले जा रही है। आज के बदलते परिवेश में हमें अपनी मातृभाषा हिन्दी के साथ-साथ बच्चों को अंग्रेजी साहित्य का भी ज्ञान कराना आवश्यक है। विदित हो कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, इंग्लैण्ड, रूस, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र व विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में जहाँ एक ओर सीएमएस छात्रों ने भारतीय लोक गीतों का आलोक बिखेरते शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँ बाँधकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आत्मीयतापूर्ण माहौल में एक अलग अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि सीएमएस अपनी स्थापना के समय से ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लिए प्रतिबद्ध है और यह महोत्सव भी इन्ही प्रयासों की एक कड़ी है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव के माध्यम से युवा पीढ़ी विचारों के स्तर पर और समृद्ध होगी और एकता व शान्ति से परिपूर्ण समाज के नवनिर्माण में महती भूमिका निभायेगी। ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ की संयोजिका एवं सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि ‘ओडिसी’ एक खोज है, एक यात्रा है जिसके द्वारा हम छात्रों में छिपी प्रतिभा को खोजकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले आज अपरान्हः सत्र में एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक स्वर से कहा कि यह साहित्यिक महोत्सव विभिन्न सभ्यताओं, संस्कृतियों व विचारों का अनूठा संगम स्थल है। यहाँ हम अपने ज्ञान का विस्तार करने के साथ ही एकता व शान्ति के विचारों को भी सारे विश्व में फैलायेंगे। अपेक्स स्कूल, नेपाल से पधारे छात्रों ने कहा कि इस महोत्सव में हमें विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता के बारे में जानने का सुअवसर प्राप्त होगा, जिससे आपसी भाईचारे की भावना जागृत होगी। मदरलैण्ड इंग्लिश सेकेण्डरी बोर्डिंग स्कूल, नेपाल के छात्रों ने कहा कि हम लोग इस साहित्य महोत्सव की प्रतियोगिताओं में पूरे जोशो-खरोश से भाग लेंगे। सीएमएस का माहौल बहुत ही सौहार्दपूर्ण है और हम यहाँ आकर बहुत खुश है। इसी प्रकार देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने भी कहा कि हम ‘ओडिसी इण्टरनेशनल’ में बड़े जोश से हिस्सा लेंगे और विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
सीएमएस के कम्युनिकेशन विभाग के हेड श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि ‘ओडिसी इन्टरनेशनल 2024’ की प्रतियोगिताएं कल 1 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ होंगी। कल 1 सितम्बर, रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में ब्राडवे म्यूजिकल, सोलो इन्स्ट्रूमेन्टल, स्टोरी ऑन द वॉल, क्रिएशन ऑफ पपेट्स, सोलो सिंगिंग, समूह गायन एवं वाद-विवाद आदि प्रमुख हैं।