Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज 6 सितंबर 2024 को है. ये व्रत माता पार्वती और शिव जी (Shiv ji) को समर्पित है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रताप से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं, सुहागिनों को अखंड सौभाग्य, और कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है.
शिव जी जैसा जीवनसाथ प्राप्त होता है. विवाहित स्त्रियां (Married womens) और अविवाहित लड़कियां ये व्रत निर्जला रखती हैं. मान्यता है कि हरतालिका तीज पर राशि अनुसार दान किया जाए तो माता पार्वत और भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.
हरतालिका तीज 2024 राशि अनुसार दान (Hartalika Teej Daan according to Zodiac Sign)
- मेष राशि – मेष राशि की स्त्रियों को हरतालिका तीज पर लाल रंग की चूड़ियां दान करनी चाहिए. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है. पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं.
- वृषभ राशि – अगर आपकी शादी-शुदा जिंदगी में लंबे समय से बाधाएं आ रही है और सुख-शांति से वंचित हैं तो हरतालिका तीज पर चावल, दूध का दान करें.
- मिथुन राशि – मिथुन राशि की जातक को भगवान शिव और माता पार्वती का आशीष पाने के लिए हरे रंग के वस्त्र दान करना चाहिए. इससे सुहाग पर संकट नहीं आता. मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
- कर्क राशि – कहते हैं हरतालिका तीज के दिन चांदी, सुहाग की सामग्री करने से व्यक्ति को कभी मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता है और व्यक्ति के बिगड़े काम बन जाते हैं. दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
- सिंह राशि – सिंह राशि वाले हरतालिका तीज पर फल, श्रृंगार की सामग्री दान दें. मान्यता है इससे शिव-पार्वती बेहद प्रसन्न होते हैं.
- कन्या राशि – कन्या राशि की महिलाएं शिव जी की कृपा पाना चाहते हैं तो खीरे का दान करें. इससे जीवन में आ रही कठिनाईयां दूर होती हैं.
- तुला राशि – तुला राशि वालों को हरतालिका तीज पर जरुरतमंदों को अन्न का दान करना चाहिए. कहते हैं अन्न दान महादान होता है. इससे ग्रहों के दुष्प्रभाव खत्म होते हैं. शादी के योग बनते हैं.
- वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन गरीब असहाय लोगों को धन का दान करना चाहिए.
- धनु राशि – धनु राशि के जातक हरतालिका तीज पर बेसन, चने की दाल और पीले रंग के वस्त्र का दान करें. सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है.
- मकर राशि – मकर राशि की स्त्रियां हरतालिका तीज पर सुहागिनों को चूड़ियां, साड़ी दान दें. कहते हैं इससे पति को दीर्धायु का वरदान मिलता है.
- कुंभ राशि – जिन लड़कियों की शादी में बाधा आ रही है या फिर पति के साथ रिश्तें ठीक नहीं है वो हरतालिका तीज पर नारियल का दान करें.
- मीन राशि – मीन राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज पर केला, सुहाग सामग्री दान देना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.