प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजधानी लखनऊ में पिछले सप्ताह हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन 31 अगस्त को उम्र और नाम बदल कर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी को मदेयगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मदेयगंज स्थित मुमताज पीजी कॉलेज में कानपुर देहात में अकबरपुर के मुरीदपुर का रहने वाला पुलकित परीक्षा देने पहुंचा था।
चेकिंग के दौरान केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को पुलकित पर कुछ संदेह हुआ। इस पर अभ्यर्थी की बायोमीट्रिक जांच कराई तो वह भिन्न पाई गई। इंस्पेक्टर ने पुलकित का डाटा चेक किया तो कुछ दस्तावेज में उसका नाम अमित यादव लिखा मिला।
इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने पहले 10वीं की परीक्षा वर्ष 2007 में श्यामलाल आदर्श जनता विद्यालय मैरकपुर लालपुर कानपुर देहात से पास की थी। 10वीं के अंकपत्र में उसकी जन्मतिथि 1993 अंकित थी। फिर उसने नौकरी पाने के लिए वर्ष 2015 में विमला देवी इंटर कॉलेज परसौली रनियां कानपुर देहात से 10वीं की परीक्षा पास की।
इसमें उसकी जन्मतिथि आठ अगस्त 1999 लिखी हुई थी। इंस्पेक्टर मदेयगंज के मुताबिक आरोपी को जेल भेजा गया है।