गांव खेवड़ा में समस्त ग्रामीण ने साथ मिलकर सुमित के मुकाबले को देखा। उन्होंने कहा कि सुमित की कमर में थोड़ा दर्द था, लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि सुमित स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा। उन्होंने कहा कि बेटे के देश लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
सुमित के घर जश्न का माहौल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टोक्यो के बाद अब पेरिस पैरालंपिक में भी सोनीपत के गांव खेवड़ा के लाल सुमित आंतिल का भाला सोने के पदक पर जा गिरा। सुमित आंतिल ने सोमवार को लगातार दूसरे पैरालंपिक में जैसे ही स्वर्ण पदक जीता तो उसके पैतृक गांव खेवड़ा में लोग खुशी से उछल पड़े। गांव में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा है। मां निर्मला देवी ने कहा कि बेटे ने दोबारा पदक जीतकर दूध की लाज रख ली।
गांव खेवड़ा में समस्त ग्रामीण ने साथ मिलकर सुमित के मुकाबले को देखा। उन्होंने कहा कि सुमित की कमर में थोड़ा दर्द था, लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि सुमित स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा। उन्होंने कहा कि बेटे के देश लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य गांव खेवड़ा निवासी अशोक कौशिक ने पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि सुमित जो वादा कर गया था, उसे निभाया है।