सोनभद्र। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सोनभद्र ने समस्त कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि खरीफ विणन वर्ष-2024-25 में धान विक्रय किये जाने के लिए 25 अगस्त,2024 से खाद्य एवं रसद विभाग के आनलाइन पोर्टल पर की वेबसाइड Fcs.up.nic.in पर धान का पंजीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। खरीफ विपणन वर्ष-2024-25 में समर्थन मूल्य में गतवर्ष के सापेक्ष 117 रूपये की भारी वृद्धि करते हुए खरीफ विपणन वर्ष-2024-25 में 2300 प्रति रूपये कु0 समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष-2024-25 की क्रय अवधि में जनपद में संचालित किये गये क्रय केन्द्रों पर कृषकों से धान क्रय का कार्य किया जायेगा। जनपद सोनभद्र के समस्त कृषकों से आग्रह है कि खरीफ विपणन वर्ष-2024-25 में धान विक्रय किये जाने के लिए अपना पंजीकरण कराये और क्रय केन्द्र पर धान विक्रय कर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें और भुगतान के लिए अपने आधार से लिंक खाते से एन0पी0सी0आई0 के पोर्टल पर आधार की सिडिंग अवश्य करा लें।