सोनभद्र। भारत की महारत्न कंपनी, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बीते 29 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक अपने परिसर में एक भव्य और उत्साहपूर्ण राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित किया गया, जिन्होंने भारतीय खेल जगत को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें 500 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लेमन रेस, डिस्कस थ्रो और रस्सा कस्सी शामिल थे। इन खेलों में उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने अद्वितीय खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के क्रीड़ा परिषद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के उच्च अधिकारी, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी गण और एनटीपीसी आवासीय परिसर की महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित जनों के लिए स्वादिष्ट दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी ने एक सुखद और सामूहिक अनुभव का आनंद लिया।
एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख, श्री राजीव अकोटकर ने इस सफल आयोजन को लेकर सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों के निरंतर आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।