बीना/सोनभद्र। एनटीपीसी के खड़िया स्थित राखड़ बंधी से मालवाहक वाहनों द्वारा राखड़ परिवहन से हो रहे प्रदूषण पर सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा कार्यवाह शुभम दुबे ‘प्रधान जी’ ने ट्वीटर एवं जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत किया है। एनटीपीसी के राख निस्तारण एवं परिवहन में लगे मालवाहक वाहनों के ओवरलोड चलने तथा राजमार्ग पर जगह जगह राख गिर जाने के कारण क्षेत्र में व्यापक प्रदूषण हो रहा है। सड़क पर राख गिरने से वातावरण में भारी मात्रा में राख उड़ कर हवा को भारी मात्रा में प्रदुषण कर रहा है। इससे दिन में कोहरे जैसी स्थिति बन जा रही है। स्थानीय निवासियों को सड़क पर चलने में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। राख से हो रहे वायु प्रदूषण के वजह से रहवासियों एवं पर्यावरण के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया है कि उक्त शिकायत पर आवश्यक जांच कर उचित कार्रवाई करे। एबीएन न्यूज़ ने भी मंगलवार को प्रमुखता से “राखड़ परिवहन के द्वारा हो रहे प्रदुषण से सड़क पर चलना हुआ दुर्लभ” नाम से समाचार प्रकाशित किया था जिसका असर भी दिखाई दिया। देखना यह होगा कि कब तक मानव एवं जन जीवन से हो रहे खेलवाड़ पर रोक लगता है।