बांदा की रहने वाली शहजादी को दुबई में फांसी की सजा सुनाई गई है। 21 सितंबर को शहजादी को दुबई में फांसी दी जाएगी। शहजादी के पिता ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। बांदा की बेटी को बचाने में सांसद भी आगे आए हैं।
सांसद कृष्णा पटेल व सांसद अजेंद्र राजपूत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हत्या के आरोप में बांदा की बेटी शहजादी को दुबई में फांसी की सजा सुनाई गई है। उसके जीवन के अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। बेटी की फांसी टलवाने के लिए उसके पिता राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी को गलत फंसाया गया है। बेगुनाह बेटी की जिंदगी बचाने को अब सांसद भी आगे आए हैं। जनपद के दोनों सांसद यह मुद्दा विदेश मंत्रालय तक उठाएंगे। बेटी के परिजनों की हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।
हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में स्थित गोयरा मोगली गांव के शब्बीर की बेटी शहजादी दुबई की अबूधाबी जेल में बंद है। उस पर मालिक ने दस वर्षीय बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है। इसी में उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। 21 सितंबर को वहां उसे फांसी दी जाएगी। उनके पिता शब्बीर बेटी की जिंदगी बचाने के लिए अधिकारियों से लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक से गुहार लगा रहे हैं।