अनपरा/सोनभद्र। सिंगरौली जिले के कोयला खदानों में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों का डीजल उपयोग में लाने का खेल शुरु हो गया है। बचत के चलते ट्रांसपोर्ट कंपनियां उत्तर प्रदेश से सस्ते दर पर मिलने वाले डीजल का प्रयोग कर रही हैं। इससे सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। इसके पूर्व में भी इस तरह के खेल में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की थी।
बता दे कि एनसीएल के सिंगरौली जिले के कोयला खदानों में कार्य करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनियां बड़ी मात्रा में उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों से सस्ता डीजल लेकर उपयोग कर रही हैं। जिससे मध्य प्रदेश सरकार को बड़ी मात्रा में चुना लग रहा है। सूत्रों से पता चला है कि ट्रांसपोर्ट कंपनियों में लगभग हजारों बड़ी वाहनें चलाये जाते हैं और इन वाहनों में तेल प्रतिदिन उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में खपत हो रहा है। बताया जाता है कि अनपरा से शक्तिनगर दुधिचुआ के रास्ते एवम् अनपरा से मोरवा के रास्ते प्रतिदिन मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से डीजल खपाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईधन के इस खेल में शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच दल गठित किया था जो सारी कवायद केवल खानापूर्ति तक सीमित रह गई है।