अनपरा/सोनभद्र। सीटिया (सीटू) के द्वारा एनसीएल प्रबंधन को 27 फरवरी 2024 को दिए गए अपने 28 सूत्रीय मांगों को लेकर फरवरी माह से ही प्रबंधन से जल्द वार्ता कर समस्याओं के समाधान निकालने के लिए पत्राचार किया था जिस पर एनसीएल प्रबंधन द्वारा संज्ञान लेते हुए 29 अगस्त 2024 को प्रबंधक (कार्मिक/औसं) एनसीएल सिंगरौली द्वारा संघ के महामंत्री से बुधवार को सुबह 11:00 बजे 28 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता हुई। जिसमें एक प्रतिशत वार्षिक लाभांश की घोषणा 1 मई मजदूर दिवस में करने की बात कही। एनसीएल में कार्यरत तमाम कर्मचारी की समयबद्ध पदोन्नति की जाए। नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाओं तथा डॉक्टर की जानकारी हेतु पूर्व की भांति चल रहे टोल फ्री नंबर को या अन्य नया नंबर चालू किया जाय। ओवर टाइम की सीलिंग समाप्त कर उसका भुगतान उसी माह किया जाय। इंसेंटिव स्कीम सभी वर्गों के कर्मचारियों के लिए बनाई जाय। संविदा कर्मियों को कंपनी अथवा संविदाकार द्वारा प्रत्येक माह वेतन पर्ची दिया जाय और शोषण बंद कराया जाय। HEMM मशीनों के रखरखाव का कार्य विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से कराया जाय और ठेका प्रथा बंद किया जाय। HEMM मशीनों के मुख्य पार्ट सहित छोटे-छोटे कलपुर्जा की गुणवत्ता युक्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। सभी कर्मचारियों का पूरा डाटा ऑनलाइन कराया जाय। एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल या अन्य कोई भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलवाया जाय। जैसी 28 सूत्रीय मांगों पर महाप्रबंधक कार्मिक औद्योगिक संबद्ध की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा कर बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सभी परियोजना के स्टॉफ अधिकारी (कार्मिक) सहित मांग पत्र से संबंधित सभी विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे। संघ की ओर से संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव, एनसीएल जोन से संरक्षक आर टी राय, अध्यक्ष प्रकाश पटेल, महामंत्री अरविन्द कुमार शाह, संयुक्त महामंत्री प्रशांत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मूल शंकर, मीडिया प्रभारी सुशील पटेल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा,संगठन मंत्री रामदयाल सिंह सहित सभी परियोजना/इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित रहे। महामंत्री अरविंद कुमार शाह जी द्वारा प्रबंधन को यह बताया गया कि कई कोर मुद्दे जो वर्षों से लंबित हैं उनका निराकरण 15 दिवस के अंदर करने हेतु पहल करने का कष्ट करें तभी यह बैठक सार्थक मानी जाएगी अन्यथा संघ अग्रिम कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।