निरंजनपुरी निवासी आरटीओ एजेंट गौरव गुप्ता का शव 2 सितंबर को सांगवान सिटी रोड स्थित बिजली घर के पास मिला था। जांच व पोस्टमार्टम में उजागर हुआ कि गला रेतकर हत्या की गई है। पिता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पकड़ा गया हत्यारोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके में आरटीओ कार्यालय के एजेंट गौरव की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी टीटू को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। पूछताछ में उसने ब्याज के साथ मूलधन मांगने पर हत्या की बात स्वीकार की है।
निरंजनपुरी निवासी आरटीओ एजेंट गौरव गुप्ता का शव 2 सितंबर को सांगवान सिटी रोड स्थित बिजली घर के पास मिला था। जांच व पोस्टमार्टम में उजागर हुआ कि गला रेतकर हत्या की गई है। पिता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से उजागर हुआ कि हत्या को क्वार्सी के चंदनिया निवासी गौरव के दोस्त टूटी सैनी ने अंजाम दिया है। पूछताछ में टीटू ने बताया कि उसने गौरव से एक वर्ष पहले अपना मकान बनाने के लिए 1.40 लाख रुपये पांच प्रतिशत ब्याज पर लिया था।
अब गौरव मूल रकम वापस करने के लिए दबाव बना रहा था। इसे लेकर सार्वजनिक बेइज्जती करते हुए गाली-गलौज भी करने लगा था। वह मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी देता था। इसी से दुखी होकर टीटू गौरव को घर के बाहर से हिसाब करने के बहाने बुलाकर ले गया। रास्ते में दोनों ने शराब पी। फिर नशा होने पर सांगवान सिटी रोड पर उसने चाकू से गला रेत दिया। शव को वहीं झाडि़यों में फेंककर चला आया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक व चाकू भी बरामद किया है। एएसपी सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।