08:46 AM, 05-Sep-2024
हर विभाग में दो सिपाही, दो सुरक्षाकर्मी और एक एएसआई रहेंगे
हर विभाग में दो सिपाही, दो सुरक्षाकर्मी और एक एएसआई पहरा देंगे। पीयू कैंपस में 450 तक पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। कैंपस की महत्वपूर्ण जगहों पुलिस की बैरिकेडिंग रहेगी। गेट नंबर एक आज दोपहर 12 से साढ़े चार बजे तक बंद रहेगा। एसी जोशी लाइब्रेरी सुबह सात से 12 बजे तक बंद रहेगी।
08:29 AM, 05-Sep-2024
अध्यक्ष पद के लिए नाै में मुकाबला
पीयू में अध्यक्ष पद के लिए नौ, उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव के लिए चार और संयुक्त सचिव के लिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनमें कुल चार महिला उम्मीदवार हैं, जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए तीन और उपाध्यक्ष पद के लिए एक महिला प्रत्याशी ने पर्चा भरा है। इनमें से उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहीं निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी ने छात्र संगठन सथ के करनदीप सिंह को अपना समर्थन दे दिया है।
07:56 AM, 05-Sep-2024
182 पोलिंग बूथों पर मतदान
पंजाब विश्वविद्यालय के 62 विभागों में बैलेट बॉक्स स्थापित कर दिए हैं और 182 पोलिंग बूथ मतदान के लिए तैयार है। छात्रों को उनके विभाग में मतदान के लिए सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रवेश करना होगा जिसके बाद साढ़े 10 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।
07:55 AM, 05-Sep-2024
पीयू में 24 उम्मीदवार मैदान में
पीयू में छात्र परिषद चुनाव के लिए 24 और बाकी के दस कॉलेजों में 115 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
07:44 AM, 05-Sep-2024
PU Student Council Election: आज नेता चुनेंगे विद्यार्थी, 139 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 56 हजार छात्र
चंडीगढ़ के सेक्टर-14 पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के साथ शहर के 10 कॉलेजों में वीरवार को छात्र परिषद के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 56252 विद्यार्थी चुनाव में भाग्य आजमा रहे 139 उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला करेंगे। पीयू प्रबंधन और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार शाम 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने विवि परिसर में फ्लैग मार्च किया।