नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया के कई एक्टर ऐसे हैं जो संघर्ष की धूप में तपकर सोने की तरह चमके. लेकिन कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जो अर्श की दुनिया से फर्श पर आ गिरे और गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए. ऐसे ही एक एक्टर हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज किरण महतानी जो, पिछले 32 सालों से गुमनाम जिदंगी जी रहे हैं.
अपने करियर में राज किरण ने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. काफी समय से उनके परिवार वाले भी उनकी तलाश कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था उन्हें न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाते हुए देखा गया था. इतना ही नहीं खबर तो ये भी आई थी कि वह अमेरिका के एक पागलखाने में हैं. हालांकि उनकी बेटी रिशिका महतानी शाह ने इन बातों को अफवाह बताया था.
ऋषि कपूर की फिल्म से मिली पहचान
राज किरण ने यूं तो कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन इनमें ‘कर्ज’ उनकी ऐसी फिल्म रही जिसमें उन्होंने रवि वर्मा का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे. यूं तो राज किरण ने अपनी पहचान रोमांटिक हीरो के रूप में बन गई थी. लेकिन बाद में उन्होंने कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. फिल्मों में साइड रोल निभाते भी नजर आते थे.
पद्मिनी कोल्हापुरे संग कर चुके काम
राज ने अपने समय में कई चर्चित फिल्में जैसे ‘बसेरा’, ‘अर्थ’ और ‘राज तिलक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. साल 1985 में आई फिल्म आज का दौर में तो उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ भी काम किया था. इतना ही नहीं राज ने फिल्म घर हो तो ऐसा में अनिल कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ भी काम किया था. इस फिल्म में भी वह साइड रोल में नजर आए थे.
बता दें कि राज किरण की पहचान एक वक्त में तो रोमांटिक हीरो की बन गई थी, लेकिन देखते ही देखते वह साइड हीरो बन गए और एक ही तरह के किरदारों के लिए वह टाइपकास्ट भी किए जाने लगे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में साइड हीरो के रोल निभाया लेकिन डूबते करियर को बचाने के बाद भी 90 का का दशक आते-आते राज किरण एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए.
Tags: Anil kapoor, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:40 IST