ठग कंपनी शाइन सिटी पर विभिन्न शहरों में सात सौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लखनऊ में 400 केस दर्ज हैं। धोखाधड़ी के मामले में शाइन सिटी के अब तक 70 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठग कंपनी शाइन सिटी के 50 हजार के इनामी एजेंट को बृहस्पतिवार को मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 2021 से भागा हुआ था। पुलिस धोखाधड़ी में शाइन सिटी के 70 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दूबे के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अखिल कुमार यादव प्रतापगढ़ के कुंडा का रहने वाला है। वह हजरतगंज स्थित प्राग नारायण रोड पर हाइडिल कॉलोनी में रह रहा था। उसके खिलाफ ठगी के दो मुकदमे गोमतीनगर थाने में दर्ज है। पूछताछ में अखिल ने बताया कि शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि. के प्रेसिडेंट संदीप कुमार सिंह के कहने पर सेलिटियर सिटी में धोखाधड़ी कर दो प्लॉट बेचे थे।
विभिन्न शहरों में दर्ज हैं 700 मुकदमे
एडीसीपी ने बताया कि शाइन सिटी पर विभिन्न शहरों में सात सौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लखनऊ में 400 केस दर्ज हैं। कंपनी के डायरेक्टर आसिफ नसीम समेत कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि राशिद दुबई में है।