नई दिल्ली. फिल्म निर्माता और लेखक विवेक अग्निहोत्री अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर ही फिल्में बनाते हैं. हाल ही में उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनियन में J&K पर बहस करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन फिल्ममेकर ने कश्मीर पर बहस में भाग लेने से इनकार कर दिया. वजह तो ये भी बताई जा रही है कि बहस का विषय भारत विरोधी है.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बना चुके फिल्ममेकर विवेक रंजन अगेनहोत्री आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी वॉल पर निमंत्रण पत्र की फोटो भी शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, मुझे प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन द्वारा कश्मीर पर बहस के लिए न्योता दिया गया था. इसी पोस्ट में उन्होंने इस आमंत्रण को रिजेक्ट करने का कारण भी बताया है.
‘आसान नहीं था ये किरदार निभाना’, 12th Fail की सफलता के बाद फिर से दिल जीतने आ रहे विक्रांत मैसी
इस वजह से नहीं बने डिबेट का हिस्सा
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में इसे रिजेक्ट करने का कारण बताते हुए लिखा, ‘मुझे वो विषय आपत्तिजनक, भारत विरोधी और कश्मीर विरोधी लगा. यही बड़ी वजह थी जो मुझे इसे रिजेक्ट करना पड़ा. मुझे प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन की तरफ से कश्मीर पर बहस के लिए बुलाया गया था. लेकिन सैद्धांतिक रूप से मैंने इस इन्विटेशन को अपनाना ठीक नहीं समझा.’
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की पोस्ट.
‘कश्मीर की कहानी बहस का विषय नहीं है‘
फिल्ममेकर विवेक ने अपने इन्विटेशन की फोटो शेयर करते हुए अपना जवाब भी लिखा है, ‘बात कश्मीर की कहानी की बहस की नही है. यह पीड़ा और दर्द की कहानी है, ये शांति की तलाश की कहानी है, स्वतंत्रता पर इसक इतनी आसानी से जवाब देना इतिहास की जटिल कहानी को अनदेखा करना है. कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो हुआ वो एक ऐसी कहानी है जहां कीमत खून से चुकानी पड़ी थी.मजाकिया जवाब या तालियों से नहीं.’
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म बनाने के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री पर पूरे देश ने प्यार लुटाया था. उनकी इस फिल्म के बाद कई सेलेब्स के बीच जुबानी जंग भी हुई थी. अब वह फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के साथ दर्शकों के सामने एक और सच्ची कहानी पेश करने वाले हैं.
Tags: Bollywood news, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 18:59 IST