राज्यपाल के नाम संबोधित अधिवक्ताओं ने ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा
दुद्धी/सोनभद्र। शनिवार को बार काउन्सिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की आह्वान पर दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अधिवक्ताओं ने कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी दुद्धी को ज्ञापन सौंपा।कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील तिराहा से संकट मोचन मंदिर होते हुए माँ काली मंदिर तक प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे जहाँ एक महिला अधिवक्ता की नृशंष हत्या को लेकर जमकर भड़ास निकाली। वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव, प्रभु सिंह कुशवाहा, कुलभूषण पाण्डेय सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस के निष्कृियता के वजह से अभी तक दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तक नहीं की जा सकी हैं, जिससे हम सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। संयुक्त बार के पदाधिकारियों ने अलग -अलग मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित सौपे ज्ञापन में विरोध प्रदर्शन करते हुये निम्नलिखित मांग उठायी हैं, जिसमें दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल 48 घण्टा के अन्दर किया जावे तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। मृतका आश्रित को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रूपये तत्काल मुहैया कराया जाये एवं मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलायी जावे।
मृतक अधिवक्ता के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय।यह कि एडवोकेटस् प्रोटेक्शन एक्ट जो बार कौंसिल ऑफ उ०प्र० से ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है उसे अतिशीघ्र लागू कराया जावे, ताकि हम अधिवक्ता भयमुक्त होकर वादकारियों को सुलभ न्याय दिला सके।
इस मौके सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, सचिव राजेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण यादव, दुद्धी बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, सचिव अशोक कुमार गुप्ता, अरुणोदय जौहरी, नंदलाल, रेणु, रामजी पाण्डेय, अभिनाथ यादव, राकेश तिवारी, आनंद कुमार, संतोष, आशीष गुप्ता, रामेश्वर राव, अंजनी यादव, आदर्श, मनोज सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।