Kanpur News: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कानपुर में कुल 1240 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। डीआरडीए विभाग जल्द सर्वे कराकर पात्रों को आवास की धनराशि जारी करेगा।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित बेघरों को जल्द ही छत मिलेगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले का लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिले में वर्ष 2024-25 में कुल 1240 लाभार्थियों को सीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए कुल 14.88 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हो चुकी है। डीआरडीए विभाग जल्द सर्वे कराकर पात्रों को आवास की धनराशि जारी करेगा।
शासन ने सीएम आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य छह माह बाद जारी किया है। लक्ष्य के तहत 1240 गरीबों को आवास मुहैया कराया जाएगा। इनमें 428 लाभार्थी अनुसूचित जाति और 812 लाभार्थी अन्य जाति के होंगे। योजना के तहत 1.20 लाख रुपये की तीन किस्तें लाभार्थी के खाते में भेजी जाती हैं। सर्वे के बाद ब्लाॅकवार पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी।
शासन ने वित्तीय वर्ष का सीएम आवास का लक्ष्य जारी कर दिया है। 1240 पात्रों को लाभ मिलेगा। सर्वे होने के बाद लाभार्थियों को पैसा भेजा जाएगा।– पीएन दीक्षित, परियोजना निदेशक