सिंगरौली थाना विंधयनगर परिक्षेत्र में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल के मंदिर प्रांगण में गणेश चतुर्थी के अवसर पर परियोजना के पूजा समिति द्वारा गणेशोत्सव का शुभारम्भ विधि-विधान से गणेशजी की मूर्ति स्थापना कर किया गया। इस बार गणेश उत्सव के अवसर पर पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षिक कर रही है। पूरा मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमगा रहा है।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोड़ा एवं सभी महाप्रबंधकगणों द्वारा पूजा व आरती कर गणेशजी पर पुष्प अर्पण किया गया।
गणेशजी की स्थापना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने गणेशजी पर पुष्प अर्पण किया तथा आरती में भाग लेकर गणेशजी की पूजा अर्चना की।
इस वर्ष गणेशोत्सव दिनांक 07.09.2024 से 16.09.2024 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- फ़ैन्सी ड्रेस, नृत्य, रंगोली, शंखनाद, चित्रकला प्रतियोगिता, लड्डू खाना प्रतियोगिता, पूजा की थाली सजावट प्रतियोगिता, गीत-गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्री प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गणेश पूजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें श्री डी के अग्रवाल (अध्यक्ष), श्री संदीप कोहली (उपाध्यक्ष) श्री पंकज पांडेय व श्री विशाल गोयल (कोषाध्यक्ष), श्री तनुज कुमार (सचिव) एवं श्री वेद प्रकाश (सयुंक्त सचिव) है। जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा पूजा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।