सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत पहली बार जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन बीते 8 सितम्बर 2024 को किया। यह महत्वपूर्ण आयोजन सोनभद्र जिले के टेबल टेनिस एसोशिएशन के सहयोग से स्थानीय मनोरंजन केंद्र, शक्तिनगर में आयोजित किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने की। इस प्रतियोगिता में सिंगरौली परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें एनसीएल खड़िया, जयंत, अनपरा, ओबरा, और रेनूकूट के खिलाड़ी शामिल थे।
प्रतियोगिता को कुल 8 श्रेणियों में विभाजित किया गया। अंडर 13, 15, 17, और 19 के बॉयज ग्रुप, मेन्स ग्रुप, वेटेरन्स ग्रुप, अंडर 15 गर्ल्स और वुमेन्स ग्रुप। इस टूर्नामेंट में कुल 150 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को सम्मानित करने का कार्य श्री ए.एस.भोगल, महाप्रबंधक, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित गणमान्य जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें खेल के प्रति प्रेरित करना था। एनटीपीसी सिंगरौली ने इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रबन्धक, कर्मचारी गण, यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिधिगण स्थानीय बच्चे व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।