अनपरा/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में ओबी हटाने वाले निविदा कंपनी द्वारा श्रमिको का किए जा रहे शोषण के विरुद्ध ग्राम प्रधानों नें शोषण का आरोप लगाते हुए जाँच हेतु एनसीएल प्रबंधक को ज्ञापन सौपा।
बता दें कि सोमवार को कोहरौलिया, चांदुआर, मिश्रा एवं घरसड़ी के ग्राम प्रधानों नें मिलकर कृष्णशीला परियोजना में ओवर वार्डन हटाने वाली निविदा कंपनी केएनआई एवं स्वामी नारायण (JV) पर श्रमिकों को महीने में कम हाजरी देने जैसे शोषण का आरोप लगाते हुए जाँच हेतु परियोजना के प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि एक वर्ष तक सभी मजदूरों को प्रत्येक माह में 26 हजारी दिया और अब महिने में मात्र 15 से 20 दिन का ही हाजरी दिया जा रहा है। इससे श्रमिकों का घर नहीं चल पा रहा है। कंपनी द्वारा मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है। ग्राम प्रधानों ने कहाकि यदि पांच दिन के अंदर मजदूरों को न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर परियोजना प्रबंधक कार्यालय पर मजदूरों के साथ धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूण जिम्मेदारी महाप्रबन्धक परियोजना की होगी।