{“_id”:”66df53c7217fb0b3310d4023″,”slug”:”j-k-encounter-infiltration-plot-foiled-in-poonch-terrorists-fled-after-army-firing-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”J&K Encounter: पुंछ में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना की फायरिंग पर आतंकी भागे, एक जवान के घायल होने की खबर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने जीरो रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से चार से पांच संदिग्ध आतंकियों को घुसपैठ का प्रयास करते देखा। इस पर आतंकियों ने जवानों की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दिगवार सेक्टर में सोमवार देर शाम सतर्क जवानों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया। सेना की कार्रवाई से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को भागना पड़ा। इस दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि यह बैट हमले का प्रयास था। इसमें पाकिस्तानी सेना की तरफ से भागते हुए आतंकियों को कवर फायर भी दिया गया है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने जीरो रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से चार से पांच संदिग्ध आतंकियों को घुसपैठ का प्रयास करते देखा। इस पर आतंकियों ने जवानों की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी गोलीबारी के बाद आतंकी पाकिस्तानी सेना की चाैकियों की तरफ भाग निकले।