नई दिल्ली. बॉलीवुड और ओटीटी पर कई धुरंधर कलाकारों का राज है. उन्हीं में से अनुराग कश्यप अपने डायरेक्शन और अपनी लेखनी को भी चर्चा में रहते हैं. उनके टॉपिक पर बनी फिल्में और सीरीज दर्शकों का दिमाग हिला देती हैं. विवादों से तो जैसे उनका गहरा नाता रहा है.
अपने करियर में आई तमाम चुनौतियों को ठेंगा दिखाते हुए आज अनुराग अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे अनुराग कश्यप ने अपने बेबाक अंदाज, अपनी फिल्मों की शानदार कहानियों, दमदार किरदारों और सामाजिक मुद्दों की खोज के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म निर्माता के साथ-साथ कश्यप ने एक्टिंग भी की है.
ऋषि कपूर की हीरोइन, रचाई 4 शादियां, ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद भी ठप्प हुआ करियर, 33 साल से हैं गुमनाम
चर्चा में हैं अनुराग कश्यप की ये सीरीज
अनुराग कश्यप ने अपने करियर में ज्यादातर बनाई ही ऐसी फिल्में हैं जिनमें खूब खराबा या मारधाड़ होता है. वह अक्सर अपनी कई फिल्मों में एक्टिंग करते भी नजर आते हैं. अब तक उन्होंवने ज्यादातर एक क्रूर, निर्दयी खलनायक की भूमिका ही निभाई हैं. उन्हें इस इंडस्ट्री में करीब 25 से 26 साल हो गए हैं. अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया की फिल्म ‘बैड कॉप’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है,जो इन दिनों काफी चर्चा में है.
पीयूष मिश्रा ने अनुराग को बताया था दिलदार
न्यूज18 हिंदी ओरिजिनल को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान पीयूष ने बताया था कि अनुराग कश्यम और पीयूष मिश्रा के बीच गजब की दोस्ती है. उन्होंने कहा था कि अनुराग बहुत सही लड़का है. वह जो करता है अच्छा ही काम करता है. हमारे बीच ठीक-ठाक बॉन्डिंग है. उन्होंने कई बार मुझसे पैसे लिए कई बार मैंने उससे पैसे लिए. हम दोनों के बीच ऐसा चलता रहता है. जब भी हमें कोई बड़ी रकम की डिमांड होती है तो वो मुझसे बोलते हैं मैं उनसे बोलता हूं कि मुझे इतने पैसे चाहिए. हम दोनों हमेशा एक-दूसरे की मदद की है. अनुराग कश्यप जैसा डेयरिंग कोई दूसरा नहीं हो सकता, वह बहते जहर में हाथ डाल सकता है. मैं इस मामले में बड़ा लकी रहा हूं कि मेरे आसपास हमेशा दिलदार लोग ही रहे हैं जैसे अनुराग कश्यप.
बता दें कि अनुराग कश्यप कमाई के मामले में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये बताई गई है, वहीं अजय देवगन की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. लेकिन दोनों एक्टर्स की संपत्ति अनुराग कश्यप की संपत्ति से कम बताई गई है. देखा जाए तो अनुराग कश्यप इंडस्ट्री के रईस फिल्ममेकर में से एक हैं.
Tags: Anurag Kashyap, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:47 IST