नई दिल्ली. फिल्में बनाने में मेकर्स अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं. स्टार्स भी फिल्म को हिट कराने के लिए किरदारों में जान फूंक देते हैं. साल 1979 में भी ऐसी ही एक फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई करने वाली वो फिल्म थी अमोल पालेकर की गोलमाल. महज 40 दिन में शूट की गई ये फिल्म कल्ट क्लासिक साबित हुई थी.
मेहज 40 दिन में फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट करना किसी भी निर्देशक के लिए आसान काम नहीं है. लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी ने इस फिल्म को शूट करके साबित कर दिया था कि वह बाकी मेकर्स से पूरी तरह अलग हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी उनके बंगले में ही की गई थी. 45 साल पुरानी इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. ये कॉमेडी फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की कल्ट फिल्म साबित हुई थी.
7 गुना कमाई कर फिल्म ने रचा इतिहास
ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त और बिंदिया गोस्वामी नजर आए थे. ‘गोल माल’ को बनाने में 1 करोड़ रुपये का खर्च आया था. रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 7 करोड़ का बिजनेस किया था. ‘गोल माल’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.
रेखा थी फिल्म की पहली पसंद
कहा जाता है कि इस फिल्म में डायरेक्टर पहले बिंदिया को कास्ट नहीं करना चाहते थे. इस फिल्म के लिए पहली पसंद तो रेखा थीं. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मेल सेंट्रिक फिल्म में इतनी बेहतरीन एक्ट्रेस को लेना उनका टैलेंट वेस्ट करने जैसा होगा. इस फैसले के बाद ही उन्होंने रेखा को कास्ट करने के बजाय फिल्म में बिंदिया को कास्ट किया था.
रीमेक में नजर आए थे अजय देवगन और अभिषेक बच्चन
ऋषिकेश मुखर्जी की गोलमाल को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म की कॉमेडी ने तो लोगों को हैरान कर दिया था. सालों बाद इस फिल्म के रीमेक ने भी छप्पर फाड़ कमाई की थी. इस फिल्म का रीमेक में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 17:17 IST