सोनभद्र। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुभारम्भ कार्यक्रम का अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाधिकारी श्री बी0 एन0 सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर श्री भूपेश चौबे ने विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने अटल आवासीय विद्यालय की संकल्पना को धरातल पर उतारा है। अटल आवासीय विद्यालय की माडल की प्रशंसा देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी की जा रही है। अटल आवासीय माडल विद्यालय में अध्यननरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि वह अपने परिश्रम से देश को ऊंचाईयों पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। अटल आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एक दिन देश व प्रदेश की सेवाओं में सम्मिलित होंगें और अपने जनपद व विद्यालय का नाम रौशन करेंगें और देश के प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हए कहा कि देश मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी है, जिसके शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय शुरूआत में जिले स्तर पर उसके बाद तहसील स्तर पर फिर ब्लाक स्तर पर और उसके बाद न्याय पंचायत स्तर पर बनाये जायेंगें, इन स्तरों पर अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण हो जाने से शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार आयेगा और प्रतिभाशाली छात्र शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ेंगें, उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में नेटवर्क व पीने की पानी से सम्बन्धित जो भी समस्या है, उसे दूर करने का समुचित प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक सदर व जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण भी किये, इस मौके पर मा0 विधायक सदर, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण किये और पठन-पाठन स्थिति का जायजा लेने के साथ ही बच्चों के बौद्धिक स्तर को भी परखा, विधायक ने बच्चों को दुलारते हुए आवासीय विद्यालय में रहने से कैसा महसूस हो रहा है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को मन लगाकर पढ़ायी-लिखायी करने के प्रति प्रोत्साहित भी किया।
इस मौके पर विधायक सदर, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, उप श्रमायुक्त पिपरी श्री ए0के0 सिंह, श्री बिनोद कुमार मण्डल प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।