अनपरा/सोनभद्र। हाजीपुर रेलवे मुख्यालय से मुख्य परिचालन प्रबंधक के साथ डीआरएम धनबाद, स्पेशल सैलून से शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पहुचे जहाँ एनसीएल के सीएमडी साईराम ने पुष्पगुछ देकर स्वागत किया। उसके बाद स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण के लिए निकल गए। इस दौरान ग्रामीणों नें डीआरएम को सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा।
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह लगभग 10:45 बजे स्पेशल सैलून से डॉ मनोज कुमार सिंह मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर साथ में कमल किशोर सिन्हा डीआरएम धनबाद, स्पेशल सैलून से शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पहुचे जहाँ एनसीएल के सीएमडी साईराम पुष्प देकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों नें सात सूत्रीय मांग जैसे शक्तिनगर स्टेशन से वाराणसी के लिए चलने वाले ट्रेन का समय रात 10 बजे से, त्रिवेणी एक्सप्रेस का समय रात 8 बजे से, जबलपुर इंटर सिटी को लिंक करने, दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन, शक्तिनगर रेलवे स्टेशन के समीप एनटीपीसी पुर्नवास गाँव चिल्काडांड में फ्लाई ओवर बनाये जाने की मांग रखा। बताया जा रहा है कि जयंत, दूधिचुआ में बन रहे सैलो का निरिक्षण करने के बाद एनटीपीसी का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा में चोपन आरपीएफ सुरक्षा बल के साथ तैनात रहे। चोपन से शक्तिनगर, सिंगरौली चोपन खण्ड का खिड़की निरीक्षण एवं खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। साथ में दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।