140 Kg Rahkeem Cornwall Dive In Fielding: क्रिकेट में फील्डिंग के लिए फिटनेस बहुत अहम होती है. अगर आप फिट नहीं है, तो आप चुस्ती-फुर्ती के साथ फील्डिंग में आपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि करीब 140 किलो वजन वाला खिलाड़ी फील्डिंग में डावइ मारकर गेंद रोक रहा है? यह सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो, लेकिन ऐसा हुआ है और हम आपको उसी के बारे में बताएंगे. यह कारनामा वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने किया.
बता दें कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा वक्त के सक्रिए क्रिकेटर्स में रहकीम सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वजन करीब 140 किलो है.
140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल ने फील्डिंग में किया कमाल
टूर्नामेंट का 13वां मैच बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया. इसी मैच में रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से जलवा बिखेरा. उनकी इस शानदार फील्डिंग का वीडियो बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज फाइन लेग की तरफ हल्के हाथों से शॉट खेलता है. थोड़ा सा वाइड लगे रहकीम कॉर्नवाल गेंद को अपनी तरफ आते हुए देख दौड़ लगाते हैं और फिर जब उन्हें लगा कि सिर्फ दौड़ने से वह गेंद को नहीं पकड़ पाएंगे, तो वह शानदार डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोक लेते हैं.
बारबाडोस रॉयल्स के सभी खिलाड़ी रहकीम के इस प्रयास की सरहाना करते हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “100% एफर्ट. 200% कमिटमेंट. रहकीम कॉर्नवाल.” यहां देखें वीडियो…
100% effort. 200% commitment. Rahkeem Cornwall. 🫡💗 pic.twitter.com/1ZQouwqHTh
— Barbados Royals (@BarbadosRoyals) September 12, 2024
वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हैं टेस्ट
गौरतलब है कि रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 17 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 261 रन बनाए और 18 पारियों में बॉलिंग करते हुए 35 विकेट चटका लिए हैं.
ये भी पढ़ें…
हम फैसले को चुनौती दे सकते थे, लेकिन विनेश फोगाट…, हरीश साल्वे ने कर डाला बड़ा खुलासा