{“_id”:”66e64f341657d6160e0a74be”,”slug”:”murder-was-committed-for-13-bighas-of-land-verdict-came-in-197-hearings-defence-arguments-could-not-proved-2024-09-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 13 बीघा जमीन के लिए हुई थी हत्या, 197 सुनवाई में आया फैसला, बचाव के तर्क कसौटी पर नहीं हो सके साबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Hardoi News: जून 2016 में हुई हत्या के मामले में भाई-भतीजे समेत छह लोगों को अपर जिला जज एफटीसी यशपाल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सभी अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी सुनाया गया। जुर्माना न देने पर अभियुक्तों को एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
सांकेतिक – फोटो : ANI
Trending Videos
विस्तार
हरदोई जिले में लगभग आठ साल पहले हुई राम सागर की हत्या की पृष्ठभूमि में 13 बीघा कृषि योग्य भूमि थी। यह खेती रमा सागर की पत्नी सोनी की सेवा और देखरेख से खुश होकर मृतक के पिता ने सोनी के नाम कर दी थी। यही बात मृतक के भाई व उसके परिजनों को खटक रही थी।
Trending Videos
हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान अपने बचाव में हत्यारोपियों ने कई तर्क दिए, लेकिन न्यायालय की कसौटी पर यह तर्क साबित नहीं हो सके। आठ साल में 197 पेशियों के बाद मामले में फैसला आया है। सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी राम सागर की हत्या जून 2016 में कर दी गई थी।