अनपरा/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को सुबह अलग अलग दो जगहों पर एक दूसरे से ट्रेलर भीड़ गयी। इसमें एक चालक को गंभीर चोट आयी है। आये दिन अनट्रैण्ड चालक द्वारा बड़ी वाहन चलाने की गंभीर शिकायतें मिलती रही है। जिसपर पुलिस द्वारा बड़ी वाहनों के चालक का लाइसेंस, आधार कार्ड में उम्र आदि का कभी सघन चेकिंग नहीं चलायी गयी। जिससे ऐसे चलकों की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि ग्राम बांसी में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर 132 केवी पावर हाउस के पास तेज रफ़्तार से पीछे से सामने वाले गाड़ी के ब्रेक लेने पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे केबिन बुरी तरह क्षतिग्रास हो गयी और चालक को हाथ एवं पैर मे गंभीर चोट आयी। आनन फानन मे बीना के अटल स्पताल मे लगाया गया। डॉक्टर के अनुसार संतोष कुमार पुत्र रामकिशन उम्र 18 वर्ष निवासी म्योरपुर का बताया गया। 18 वर्ष में 18 चक्के का वाहन चलना वाहन स्वामी एवं पुलिस की स्थित साफ झलकती है। दूसरी ट्रेलर कोहरौल मे कृष्णशीला प्रबंधक कार्यालय के पास सेम कंडीशन में दो वाहनों मे टक्कर हुई। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। सड़क पर अनेको गाड़िया बीना इन्सुरेंस और रोड टैक्स की धडल्ले से चलायी जा रही है। इन्हे पुलिस एवं आरटीओ का कोई भय नहीं है।