शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य संयंत्र स्थित सेवा भवन उद्यान में भगवान विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन वास्तुकला और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है। इस शुभ दिन पर फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा विश्वकर्मा पूजन, हवन एवं आरती की गयी। तदुपरान्त सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ काफी संख्या में श्रमिक बंधुओं नें प्रसाद का आनंद उठाया।
एनटीपीसी सिंगरौली के टाउनशिप सिविल विभाग, कर्मचारी विकास केंद्र, मानव संसाधन विभाग, एमजीआर एवं अन्य विभिन्न विभागों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री जोसेफ बास्टिन, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड ए.डी.एम.), श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।